NEW ZEALAND को हराकर भारत ने ली 1-0 से श्रृंखला मैं बदत।
भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन जड़ दिए।
भारत की तरफ शुभमन गिल ने धुआंधार बल्लेबाजी की मात्रा 149 गेंदों में 208 रन जड़ दिए जिनमे 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे ।
इसके साथ वो वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक मारने वाला खिलाड़ी बन गए केवल 23 साल के खिलाड़ी शुभमन गिल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया .
उसे फेल ये खिताब ईशान किशन के नाम था जो 24 साल की उम्र में दोहरा शतक मारने वाला खिलाड़ी बन गए थे
शुभमन गिल पांचवे भारतीय बल्लेबाज़ है जिन्होंने वनडे मैं दोहरा शतक बनाया।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज शिपले और डेरी मिचेल ने 2-2 विकेट भारत के चटकाए. फर्ग्यूसन, सैंटर और टिकनर के हाथ में 1-1 विकेट की सफलता मिली।भारत ने 350 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा।
न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल ब्रेसवेल ने उम्दा पारी खेली उन्होंने मात्रा 78 गेंदों में 140 रन जड़ दिए जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे
उनका साथ पार्टनरशिप निबाई मिचेल सैंटनर ने जिन्होंने 45 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था लेकिन न्यूजीलैंड टीम 337 रनों मैं सिमट गयी।