रिलाइंस इडंस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की आज राधिका मर्चेंट से हुई सगाईै .
ट्रेडिशनल तरीके से हुई यह रोका की रस्म राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में की गई.
बता दें कि राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) उद्योगपति विरेन मर्चेंट की बेटी हैं.
विरेन मर्चेंट फर्मासुटिकल मेनुफैक्चरिंग कंपनी के सीईओ हैं.
राधिका खुद भी रिएल स्टेट फर्म में कार्यरत हैं.
राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर भी हैं जिनका वीडियो कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
राधिका ने लगभग 8 साल भरतनाट्यम सीखा है.
राधिका की स्टेज सेरेमोनी भी अंबानी परिवार की तरफ से ही आयोजित की गई थी. नीता अंबानी (Nita Ambani) के बाद राधिका दूसरी बहु होंगी जो भरतनाट्यम में पारंगत हैं.