शुभमन गिल का बदला: युवराज सिंह की डांट के बावजूद शतक!

IND vs BAN: शुभमन गिल ने ठोका शतक, फिर भी खानी पड़ी युवराज सिंह की डांट! कहा- अकेले ही गेम..

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज रोहित एंड कंपनी ने शानदार तरीक से किया.

टीम शुरू से ही विजय रथ पर सवार थी

टीम शुरू से ही विजय रथ पर सवार थी, लेकिन फाइनल से एक कदम पहले बांग्लादेश ने इस रथ पर ब्रेक लगा दिया.

शुभमन गिल की बैटिंग की बेहद तारीफ 

शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी को देखकर लगा कि वे टीम को अकेले ही जिताने का माद्दा रखते हैं.

युवराज सिंह की डांट के बाद गिल का बदला वायरल 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शुभमन गिल की तारीफ के साथ डांट लगाई है.

गिल का 2023 में उच्च लेवल का प्रदर्शन 

शुभमन गिल ने साल 2023 में उच्च लेवल का प्रदर्शन किया है. 

शतक थोकने के बाद बदले गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट 

शतक ठोकने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका को चेतावनी देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की.

गिल का 2023 में बल्लेबाजों के बीच शतक का रेकॉर्ड 

शुभमन गिल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.

गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा 

युवा बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर विराट को पछाड़ दिया है.

गिल का इंटरनेशनल सेंचुरी रन के साथ 

शुभमन गिल ने 2023 में 6 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी हैं. 

गिल की बेहतरीन बैटिंग का जिक्र 

गिल की इस पोस्ट पर कमेंट्स में युवराज ने गिल के लिए लिखा, ‘आउट होने के लिए खराब शॉट, अकेले गेम जीत सकते थे लेकिन कोई नहीं अच्छा खेला.’